logo

✅ देशभर के व्यापारियों ने केंद्र सरकार से की गुहार — आयकर रिटर्न व ऑडिट की तारीख बढ़ाने की माँग- महेश माहेश्वरी

केंद्रीय वित्तमंत्री से आयकर की तारीख बढ़ाने की मांग, धार में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

मनावर/धार/मध्यप्रदेश।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के प्रदेश मंत्री एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश प्रभारी, वरिष्ठ कर सलाहकार महेशचंद्र माहेश्वरी ने आज व्यापारिक संगठन, कर सलाहकार, अकाउंटेंट, किराना संगठन एवं ठेकेदार प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री एवं धार की लोकप्रिय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर से मुलाकात कर आयकर रिटर्न एवं ऑडिट की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की।

माहेश्वरी ने मंत्री को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 15-16 सितंबर 2025 तय थी, किंतु आयकर पोर्टल 11 सितंबर से ही धीमी गति से चल रहा था और 14, 15 एवं 16 सितंबर को तो साइट पूरी तरह ठप रही। इस कारण व्यापारी, प्रोफेशनल्स और कर्मचारी रिटर्न भरने से वंचित रह गए।

ऐसे में व्यापारिक संगठनों व नरेंद्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस पहुँचकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए रिटर्न दाखिल करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने तथा ऑडिट की अंतिम तिथि में भी विस्तार करने का निवेदन किया।

व्यापारियों ने कहा कि यदि तारीख़ नहीं बढ़ाई गई तो सरकार की साइट की गड़बड़ी का सीधा नुकसान व्यापारी वर्ग को होगा और उन्हें बेवजह पेनल्टी चुकानी पड़ेगी।

इस दौरान व्यापारिक संगठनों ने मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कमी की सराहना भी की और नारों की गूंज से माहौल जीवंत बना दिया –
“जीएसटी घटी- मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार”।

इस मौके पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष, टैक्स बार एसोसिएशन से रितेश अग्रवाल, सुनील रघुवंशी, अकाउंटेंट शुभम अग्रवाल, विनय, देवेंद्र, कार्तिक, किराना संगठन से प्रवीण टॉक, मंच के राजा भाऊ भदाने, राजू ठेकेदार, गणेश राठौड़, मोंटू पंवार, रवि माहेश्वरी सहित अनेक व्यापारी, ऑडिटर व नागरिक उपस्थित रहे।

👉 उपरोक्त जानकारी कैट के शुभम अग्रवाल ने दी।
📸 छायाचित्र : मंत्री जी को ज्ञापन सौंपते हुए महेशचंद्र माहेश्वरी व पदाधिकारी

✍️ *कैलाश मुकाती VIP मनावर~
धार जिला उपाध्यक्ष-कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)
पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व केंद्रीय समिति संरक्षक- अभा सिर्वी महासभ मप्र।
प्रदेश मीडिया प्रभारी- नरेंद्र मोदी विचार मंच, मुख्य शाखा मध्यप्रदेश।
जिला मीडिया प्रभारी- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन नईदिल्ली। (नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन)

36
1625 views