logo

कोई हिन्दू नहीं, सब मिक्सचर हैं

चलो आज तुम्हारे हक की बात करते हैं।तुम्हें इसी बात का घमंड है ना कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 साल में तुम लोगों को हिंदुत्व का महत्व समझाया और तुम्हें मुसलमानों से छुटकारा दिलाने का अपना वादा पूरा कर दिया। एक दो दंगों की जरूरत है उसके बाद तुम लोग हिंदू राष्ट्र बन जाओगे उसके बाद क्या होगा कभी सोचा है?। महाभारत काल में हिंदू शब्द कहीं नहीं था रामायण काल में भी हिंदू शब्द कहीं नहीं मिलता दूसरे वेद शास्त्रों में भी हिंदू शब्द नहीं मिलता। हुआ क्या? पांडव और कौरव दोनों ही आर्य थे और सुई की नोक के बराबर जमीन के लिए इतनी बुरी तरह से संघर्षरत हुए के समाप्त हो गए उनका कोई नाम लेने वाला भी नहीं है। राम की वंशावली तो फिर भी मिल जाती है लेकिन कृष्ण की वंशावली नहीं है आर्यों की भी नहीं है। जिस तरह दुनिया के अधिकतर इस्लामी देशों में मुसलमान एक दूसरे को ही मार काट रहे हैं इस तरह तुम लोग भी अपने ही देश में एक दूसरे को मारते और काटते दिखाई दोगे। तुम में से पता नहीं कितने लोगों को यह बात पता है कि सारा जम्मू कश्मीर धर्म परिवर्तित है यह सब लोग हिंदू थे बाद में मुसलमान बने पूरा मेवात कन्वर्टेड है यह लोग हिंदू थे बाद में मुसलमान बने और अगर मुग़ल काल में चलना है तो चलो महारानी जोधा बाई समेत ना जाने कितनी औरतें मुगलों के साथ शादियां करके रहीं उनकी औलादें पैदा कीं और उसके बाद यह सिलसिला अंग्रेजों तक जारी रहा वास्तव में तुम लोग हिंदू नहीं मिक्सचर हो शुद्ध हिंदू बनने के लिए तुम्हें तेज़ाब से नहाना होगा और तेज़ाब से कुल्ला करना होगा। लेकिन अफसोस इतना कुछ करने के बाद भी तुम लोग आर्य ही निकलोगे हिंदू फिर भी नहीं कहलाओगे। इसलिए बेहतर होगा अंध भक्ति का चश्मा उतारो अपनी जड़ों को खोजो, खुद को ढूंढो ,कौन हो तुम ?कहां से आए हो किस कार्य हेतु आए हो । मेरी याददाश्त महाराजा दशरथ से लेकर राजा भरत तक काम कर रही है क्या वह दुनिया में जिंदा हैं?राजा भरत के बाद जितने भी भारत पर राज करने वाले आए दफन हो गए इसलिए यह ख्याल अपने दिमाग से निकाल दो कि नरेंद्र मोदी अमर हैं। मैं लिख कर देने को तैयार हूं कि नरेंद्र मोदी के बाद जो कोई भी गद्दी संभालेगा उसे अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ेगा गृह युद्ध भी हो सकता है।

2
133 views