logo

डॉक्टर शशि कांत कुमार क्लीनिक में मरीज की मौत,मरीज के परिजनों के द्वारा की गई तोड़ फोड़।

गुरुआ बाजार में स्थित डॉक्टर शशि कांत कुमार के क्लीनिक में आए मरीज के इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत , मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने आक्रोश में आकर क्लीनिक के लाखों की संपति को नुकसान पहुंचाया। परिजनों से बातचीत के बाद पता चला कि डॉक्टरों द्वारा मरीज के गलत इलाज कर देने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गई। तथा कंपाउंडर द्वारा मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया कर दिया गया। मरीज को ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को रोड पर रख कर कई घंटों तक रोड को जाम किया। पुलिस को मिली सूचना के बाद गुरुआ थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मरीज के परिजनों को समझाया तथा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

26
764 views