logo

सेवा का जज्बा: स्वर्गीय भेरूलाल जी जुलानिया पुण्य स्मृति में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर

समाज सेवा के लिए एकजुट: रक्तकोष फाउंडेशन और स्थानीय इकाइयों का सामूहिक प्रयास

पुण्य का काम रक्त दान आज एक उत्सव था परोपकार के लिए, पीड़ित के लिए, जरूरतमंद के लिए और बीमार की जरूरत को पूरी करने के लिए समाजसेवी स्वर्गीय भेरूलाल जुलानिया की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को बकानी स्थित जुलानिया के नोहरे में विशाल रक्त दान शिविर, नेत्र जांच, ओजोन और फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ बकानी की टीम के साथ भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई समाजसेवी, रटलाई बकानी ब्लॉक के सरपंच, मित्र, दोस्तो, रिश्तेदारों और परिवार जनो ने आज इस दिन को रक्त दान दिवस के रूप में यादगार बनाया।
कैलाश चंद जुलानिया, रमेश जुलानिया और रक्तकोष फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर संजय जुलानिया ,राहुल ,रोहित ,रितेश जुलानिया एवं बाहर से पधारे जुलानिया परिवार के रिश्तेदार की टीम ने इस आयोजन का बेहतर प्रबंधन कर अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलकर परोपकारी कार्यों का बीड़ा उठाया है। इस दौरान कोटा झालावाड़ की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक सेवाएं प्रदान की। इस दौरान बाहर से पधारे सभी बंधुओं का स्वागत सत्कार कर सेवाभावी टीम का स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम में मेडतवाल समाज के अध्यक्ष कैलाशचंद जुलानिया, मनोज मुंजासंजय गांधी ,पिंटू गांधी ,देवेश गांधी ,निर्मल गांधी
नवयुवक संघ अध्यक्ष विशाल गुप्ता, बंटू घाटियां, गोपाल निगम,घनश्याम गुप्ता,अंकित गुप्ता, दीपक घाटियां, दीपक गुप्ता, समेत अनेकों समाजबंधुओं ने व्यवस्थाएं संभाली और रक्तदान भी किया। अंत में संजय जुलानिया ने सभी बकानी व्यापार संघ के सदस्य मित्रो,मेडतवाल वैश्य समाज बकानी और अन्य पंचायत के पधारे रिश्तेदार बंधुओं एवं सर्व समाज के सहयोगी नवयुवक वरिष्ठ जनों के अमूल्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।

38
281 views