logo

ग्राम पंचायत खींया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने लिखी सफलता की कहानी :-




मोहनगढ़ - राज्य सरकार की ओर से इन दिनों ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत खींया, पंचायत समिति मोहनगढ़ में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 16 विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि शिविर का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सरकारी योजनाओं से जुड़ने और लाभ उठाने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ नाथूसिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मराज तथा सहायक शिविर प्रभारी हरिराम (अतिरिक्त विकास अधिकारी) भी उपस्थित रहे। शिविर में मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालकों को बीमा पॉलिसियां वितरित की गईं। लाभार्थी माया देवी/नारायण को उनकी दो गायों की एक वर्ष के लिए बीमा पॉलिसी प्रदान की गई। पॉलिसी प्राप्त कर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि निःशुल्क बीमा योजना से पशुपालकों को सुरक्षा व राहत मिलेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम ने शिविर स्थल पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी लेने और अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया तथा कई कार्य मौके पर ही निपटाए गए। इससे ग्राम पंचायत खींया का यह शिविर सफलता की एक मिसाल बन गया।

14
53 views