logo

2 अक्टूबर की ग्राम सभाओं में नरेगा से चारागाह विकास कार्य जुड़वाए जाएं – प्रधान कृष्णा चौधरी




मोहनगढ़ - जिला परिषद जैसलमेर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) के सहयोग से पंचायत समिति मोहनगढ़ में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधान कृष्णा चौधरी ने की। प्रधान कृष्णा चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक चारागाह विकास कार्यों को नरेगा के माध्यम से शामिल करवाया जाए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर तालाब, नाड़ी, गोचर, नदी-नाले आदि सामूहिक भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं, उन्हें ग्राम सभा के प्रस्तावों के जरिए दर्ज कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एफईएस के मघाराम कड़ेला ने ब्लॉक स्तर पर किए गए सामूहिक प्रयासों की जानकारी दी और परिसंपत्ति रजिस्टर में शामलात संसाधनों को दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधारोपण की स्थिति तथा अतिक्रमण हटाने से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की गई। तकनीकी सहायक योगेश जयपाल ने नरेगा के तहत चारागाह विकास के विभिन्न पहलुओं और समिति स्तर पर किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं नरेगा तकनीकी सहायकों सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

3
212 views