logo

Moradabad: टीएमयू में नर्सिंग छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, आईसीयू में भर्ती, हालत देखकर परिजन सन्न

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने माैके पर जानकारी जुटाई। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की रहने वाली दीक्षा पाल टीएमयू में छात्रा है। इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे दीक्षा परीक्षा देकर बाहर निकल रही थी।
इसी दौरान उसने अचानक कॉलेज की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। दीक्षा के कूदने की चीख सुनकर अन्य छात्र-छात्राएं मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही टीएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया। कॉलेज के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल दीक्षा को तुरंत पास के अस्पताल ले गए।

थाना प्रभारी योगेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने टीएमयू के अधिकारियों और अन्य छात्रों से भी पूछताछ की। सीओ हाईवे राजेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

छात्रा के कूदने का का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर, दीक्षा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। वह बेटी की हालत देखकर सदमे में हैं।

7
305 views