logo

नवरात्रि-दशहरा पर्व पर पीस कमेटी बैठक, प्रशासन ने की शांति व स्वच्छता बनाए रखने की अपील महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक @maha

👉🏻 = *नवरात्रि-दशहरा पर्व पर पीस कमेटी बैठक, प्रशासन ने की शांति व स्वच्छता बनाए रखने की अपील*

👉🏻 = *महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक @maharajganjpol के साथ शारदीय नवरात्रि, दशहरा आदि पर्वों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर त्योहारों को शांति व भाईचारे के साथ मनाने का अनुरोध किया गया*

जिलाधिकारी ने त्यौहारों के सकुशल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों से कहा कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों और जुलूस के लिए निर्धारित रूट चार्ट का पालन किया जाए। गैर-परंपरागत आयोजन न हों।

साथ ही नवरात्रि को स्वच्छोत्सव के रूप में मनाने पर जोर देते हुए प्रतिमा स्थलों के आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रतिमा स्थलों के आसपास मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी

आगामी पर्वों को गरिमापूर्ण, शांतिपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में मनाएं


पत्रकार = शिवराम कुमार अस्थाना
*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*

6
71 views