logo

हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम का शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए निकली दुपहिया वाहन रेली।

हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम का शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए निकली दुपहिया वाहन रैली ।

पाली गुरूवार 18 सितंबर। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 21 सितंबर को आयोजित हो रहे हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम में शहरवासियों को निमंत्रण देने एवं जागरूक करने के लिए गुरुवार को सायंकाल शहर में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। जिसको देखने के लिए शहरवासियों में जबरदस्त जोश एवं उत्साह दिखाई दिया ।

वाहन रैली सिंधी कॉलोनी से प्रारंभ हुई जो पानी दरवाजा, गोपीनाथ जी मंदिर, पल्लीवालों का बास, बादशाह झंडा, सराफा बाजार, गुलजार चौक, राणा प्रताप चौक, पुराना बस स्टैंड यहां से पुरानी सब्जी मंडी, धानमंडी सोमनाथ मंदिर सूरजपोल होकर कलेक्टर चौराहा, व्यास सर्कल, विवेकानंद सर्कल से पुनः पुराना बस स्टैंड बाबा रामदेव मंदिर होते हुए महावीर नगर से अणुव्रत नगर पहुचकर सम्पन्न हुई ।

विहिप प्रचार प्रमुख मनीष सैंन ने बताया कि रेली में विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। जिसका शहर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

15
676 views