logo

पाटी गाँव में सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा कार्यक्रम

आज पाटी गाँव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई सामाजिक सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर आंगनवाड़ी के नन्हे बच्चों को ताज़े फलों का वितरण, स्कूल के विद्यार्थियों को केले सहित विभिन्न फलों का वितरण किया गया। साथ ही गाँव में स्वच्छता अभियान भी उत्साहपूर्वक चलाया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बोटाद ज़िले के कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मयुरभाई पटेल, भाजपा महामंत्री भूपतभाई मेर, रसिकभाई भुंगाणी, उपप्रमुख बकुल शेख, बोटाद तालुका भाजपा अध्यक्ष अशोकभाई मोरडिया, महामंत्री विजयभाई जमोड़, जिला युवा मोर्चा महामंत्री जगदीशभाई मकवाणा, तालुका संयोजक भरतभाई डोडिया, सह-संयोजक विजयभाई धनवाणिया, विनोदभाई धरजिया, शक्ति केंद्र संयोजक अरविंदभाई केरालिया, लालाभाई बोलिया, रणजीतभाई जेबलिया, तथा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य पोपटभाई अवैया (मोटा झींझावदर) सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं की सहभागिता से आयोजित यह सेवा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी की सेवाभावना से प्रेरित होकर सेवा, स्वच्छता और सामाजिक एकता का सुंदर संदेश देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

– Masharubhai Dhoriya, Aima Press Media

5
50 views