logo

संसाधनों के अभाव में जूझ रहा नौला पुलिस पिकेट,अपराध नियंत्रण में आ रही दिक्कतें महिला कांस्टेबल, वायरलेस और ब्रेथ एनालाइजर के बिना काम कर रहा पिकेट

संसाधनों के अभाव में जूझ रहा नौला पुलिस पिकेट,अपराध नियंत्रण में आ रही दिक्कतें

महिला कांस्टेबल, वायरलेस और ब्रेथ एनालाइजर के बिना काम कर रहा पिकेट

फोटो
वीरपुर /बेगूसराय/संवाददाता।बेहतर पुलिसिंग के सरकारी दावों के बावजूद नौला पुलिस पिकेट स्थापना के बाद से ही संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहा है।14 जनवरी 2024 को पिकेट का उद्घाटन करते समय तत्कालीन एसपी योगेंद्र कुमार ने महिला कांस्टेबल, गश्ती वाहन और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।वर्तमान में पिकेट के पास सिर्फ एक पुरानी और जर्जर गाड़ी है। वायरलेस सेट, महिला कांस्टेबल और ब्रेथ एनालाइजर जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इसके कारण पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महिला कांस्टेबल न होने से महिला आरोपियों की गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती है, जबकि वायरलेस और ब्रेथ एनालाइजर के अभाव में अन्य थानों पर निर्भर रहना पड़ता है।नव नियुक्त पिकेट प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में अपराधियों और शराब माफियाओं पर कार्रवाई में आंशिक सफलता मिली है, लेकिन सीमित साधनों के कारण कार्रवाई की गति प्रभावित हो रही है। वर्तमान समय में पिकेट में प्रभारी सहित कुल आठ पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। जिसमें प्रभारी एक हवलदार एक एवं छह पुलिस बल तैनात हैं। एक स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विभागीय स्तर पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो पिकेट की पुलिसिंग व्यवस्था और मजबूत होगी। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वीरसेन विक्रम और नौला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार ने भी एसपी से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि पुलिस पिकेट नौला पंचायत भवन में संचालित की जा रही है।

6
67 views