logo

कानपुर में झूठी अफवाह फैलाने पर 40 लोगों पर FIR: चकेरी पुलिस ने 7 को भेजा गया जेल, अधिकारी बोले- संदिग्ध दिखे तो पुलिस को बताएं

कानपुर में चोरों की अफवाह, संदिग्धों को घेरकर मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। शहर के साथ ग्रामीण व सीमा क्षेत्रों चकेरी, महाराजपुर, नर्वल, सरसौल, बिधनू आदि में पुलिस टीमें नजर रख रही है। झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चकेरी पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया।अहिरवां में अराजकतत्वों ने फैलाई थी अफवाह चकेरी के लाल बंगला, अहिरवां के सैनिक नगर व कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार को कुछ अराजकतत्वों ने चोरों की अफवाह फैलाई। इसकी सूचना पर क्षेत्रों में पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने 7 नामजद और 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सैनिक नगर करियप्पा पार्क निवासी शिव कुमार अग्रहरि, रामनाथ व अखिलेश गुप्ता, अहिरवां जार देवी मंदिर के सामने रहने वाला पुष्कर वर्मा, ओमपुरवा का कपिल देव, लाल बंगला के खत्री धर्मशाला का अमित सिंह व शिवकटरा जीटी रोड का अमित चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी बोले- संदिग्ध को मारे नहीं स्टाफ आफिसर राजेश पांडेय ने बताया कि बार-बार चोरी की अफवाहें आ रही हैं। कइयों से मारपीट की घटनाएं भी हुई हैं, इस पर क्षेत्रों में पुलिस बढ़ाई गई है। मोहल्लों में अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो उसे मारे नहीं। पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दें। पलिस पछताछ व जांच करेगी।

8
101 views