logo

मसूरी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से सकुशल बरामद किया गुमशुदा विशाल नेगी को

देहरादून, 18 सितंबर। मसूरी कोतवाली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकरण थाना क्षेत्र से गुमशुदा विशाल सिंह नेगी को सकुशल बरामद किया है। विशाल नेगी पुत्र चंद्रवीर सिंह नेगी उम्र 27 वर्ष लबासना एकेडमी में एमटीएस पद पर कार्यरत थे और 6 सितंबर की शाम से लापता थे।

पुलिस के अनुसार, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मसूरी पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की और हिमाचल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर विशाल नेगी को एक होटल से बरामद किया गया। इस बरामदगी में व0उ0नि0 के कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल जनमेजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पूछताछ में विशाल नेगी ने बताया कि पारिवारिक मतभेद और आर्थिक तंगी के कारण वह घर से बिना बताए चला गया था। पुलिस ने बताया कि विशाल नेगी के साथ किसी भी प्रकार का अपराध नहीं किया गया था और वह अपनी मर्जी से कुल्लू आया था।

इसके बाद विशाल नेगी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की इस सफल बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है।

1
47 views