पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 20 सितम्बर को मेरठ में विशाल प्रदर्शन
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना की मांग को लेकर हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले 20 सितम्बर 2025 को मेरठ में विशाल जनजागरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम बेगमपुल चौराहा पर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। इससे पहले सुबह 10:30 बजे मेरठ कचहरी स्थित पं० नानक चन्द सभागार में अधिवक्ता एवं आमजन एकत्र होकर पैदल मार्च निकालेंगे।
संघर्ष समिति का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को अब भी न्याय पाने के लिए इलाहाबाद जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की भारी बर्बादी होती है। क्षेत्र की जनता को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट की बेंच मेरठ में स्थापित होना अत्यंत आवश्यक है।
इस आंदोलन की अगुवाई मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति कर रही है। समिति के चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा ने अधिवक्ताओं एवं आम जनता से बड़ी संख्या में इस जनजागरण में शामिल होने की अपील की है।