logo

पांच लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,100 लीटर किया गया विनष्ट

पांच लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,100 लीटर किया गया विनष्ट


वीरपुर /बेगूसराय/ मीडिया प्रभारी गौतम कुमार झा ।नौला पुलिस पिकेट के द्वारा इन दिनों अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर में नौला पिकेट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ईसापुर का एक धंधेबाज को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि नौला पुलिस पिकेट को गुप्त सूचना मिली थी कि ईसापुर के बहियार स्थित बांसवाड़ी में एक कारोबारी अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार की जा रही है। इसी सूचना के आलोक में छापेमारी कर मौके पर से इशापुर निवासी आनंदी तांती पिता राम कृपाल तांती को गिरफ्तार कर लिया गया ।वहीं इस दौरान करीब 100 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब को विनष्ट भी किया गया।इस दौरान शराब बनाने वाली गैस चूल्हा सिलेंडर सहित उपकरण जप्त किया गया। इस छापेमारी में बीएमपी के जवान अजीत कुमार, चीकू सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे । विदित हो कि छापेमारी के दौरान 2 दिन पूर्व भी किरतपुर गांव से 7 पीस फ्रूटी एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद किया गया था। हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा।वहीं इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है । पुलिस की इस कारवाई की लोगों ने सराहना की है।

6
635 views