logo

आपदा के बाद जल संकट पर विधायक ने की महत्वपूर्ण बैठक

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा की गई और राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

विधायक पुंडीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए और जहाँ-जहाँ पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहाँ तत्काल टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में जनता को राहत पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन व विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य कुमारी कंचन, मेघ सिंह, यशपाल नेगी, ग्राम प्रधान कांसवाली कोठडी नीरज नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामा देवी, चतर सिंह ग्राम प्रधान बिधोली, अभिषेक अनुज आदि लोग उपस्थित रहे। विधायक के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने राहत कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।

31
1143 views
  
1 shares