logo

हज़रत ख़्वाजा मुहम्मद नबी रज़ा शाह अलमारूफ दादा मियां रहमतुल्लाह 5 दिवसीय 118 वाँ सालाना उर्स मुबारक निहायत aqeedat se Qul ki rasam se Sampan hua.

हज़रत ख़्वाजा मुहम्मद नबी रज़ा शाह अलमारूफ दादा मियां रहमतुल्लाह क़ादरी चिश्ती अबुलउलाई जहांगीरी का 5 दिवसीय 118 वाँ सालाना उर्स मुबारक निहायत ही धूम धाम से मनाया जा रहा, दादा मियां के चाहने वाले हर तरफ अपनी अपनी अकीदत का इज़हार कर रहे हैं। मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों तशरीफ़ लाए सूफ़ी हजरात अपने अपने खेमों में लंगर का एहतेमाम करते हुए नज़र आए। आज सुबह 6 बजे, रोज़ की तरह, क़ुरआन ख्वानी का एहतेमाम हुआ जिसमें मदरसा ज़ियाउल क़ुरआन के मोहतमिम जनाब रौशनुल क़ादरी साहब अपने मुताल्लिमीन के साथ क़ुरआन ख्वानी में शिरकत की। क़ुरआन ख्वानी के बाद दुआए खैर का एहतेमाम हुआ जिसमें हर किसी के लिए दुआएं खैर की गई।

आज सुबह 10:30 बजे इस साल के उर्स पाक का पहला क़ुल शरीफ हुआ, जिसमें उर्स में आए हुए सभी जायरीन हज़रात व दादा मियां के चाहने वालों ने एक साथ हिस्सा लिया। कुल शरीफ़ की महफ़िल में दरगाह शेखुल आलम के सज्जादानशीन जनाब सय्यद अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नैय्यर मियां, दरगाह अबुल उला आगरा शरीफ़ के सज्जादानशीन जनाब सय्यद मोहतशिम अबुल उलाई और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जनाब मौलाना ज़ाहिद रज़ा रिज़वी ने शिरकत फरमाई। कुल शरीफ़ की महफ़िल का रूहपरवार मंजर देखने के लायक था। कुल शरीफ़ के बाद सभी जायरीन ने एक दूसरे को उर्स की मुबारकबाद दी।

दरगाह शरीफ़ के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा मुहम्मद सबाहत हसन शाह ने कुल शरीफ़ की महफ़िल में मुल्क में अमनो अमान और आपसी सौहार्द और भाई चारे के लिए दुआ की।
आज शाम को 9 बजे हलके जिक्र की महफ़िल का आयोजन होगा, उसके बाद महफ़िले कव्वाली का आयोजन होगा जिसका सिलसिला सुबह 5 बजे तक चलेगा।
कल सुबह 10:30 बजे इस साल के उर्स का दूसरा कुल शरीफ़ होगा और उसके बाद दरगाह शरीफ़ का गुस्ल व संदल शरीफ पेश किया जाएगा। और रात में १० बजे क़ौमी यकजहती के उन्वान पर एक ऑल इंडिया ग़ैर तरही मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

Syed Afzal Ali Shah maududi.
Lucknow.

5
1066 views