logo

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विधायक का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को दिलाया भरोसा

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आज ग्राम पंचायत पौंधा, ग्राम पंचायत कोटड़ा संतूर एवं श्री देवभूमि कॉलेज पौंधा मझौन क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

विधायक ने अधिकारियों को राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने SDM विकासनगर, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, यूपीसीएल व वन विभाग के अधिकारियों को पेयजल और विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए।

विधायक के निरीक्षण से प्रभावित क्षेत्रों में राहत की उम्मीद जगी है और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। निरीक्षण के दौरान अनूप सेमवाल, शैलेश थापली, मेघ सिंह, राहुल पुंडीर सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

119
3236 views