
सनातन रत्न सम्मान समारोह सिटी ब्यूटीफुल में कल मीडिया प्रेस करेगी कवरेज फुल
चंडीगढ़ वीरवार 18 सितंबर 225 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा -----
भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश ने विकास के नए नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, वहीं पूरे विश्व में सनातन धर्म की भी गारिमा और प्रतिष्ठा की पुनः स्थापना हुई है। इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी जी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में "सेवा पखवाड़ा" मनाया जा रहा है।
इसी सिलसिले में विश्व सनातन धर्म सभा, पंजाब
द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए
पंजाब में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे धर्म गुरुओं और सनातन तथा सामाजिक के कार्यों के लिए
आर्थिक सहयोग देने वाले महापुरुषों को सम्मानित करने हेतु "सनातन रतन सम्मान" समारोह आयोजित किया जा रहा है। उक्त 'सम्मान' कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुलाब चन्द कटारिया जी, (पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक) एवं मार्गदर्शक मंथरी श्रीनिवासुलु द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम कल शुक्रवार 19 सितंबर को सुबह 11 बजे, होटल हयात सेन्ट्रिक, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले समारोह की कवरेज हेतु स्थानीय मीडिया प्रेस सादर आमंत्रित हैं। अश्विनी सेखड़ी, अध्यक्ष, विश्व सनातन धर्म सभा, पंजाब, एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार
महेश गुप्ता, महासचिव
देवी दयाल पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
बुद्धिश अग्रवाल, वित्त सचिव
सुनील भारद्वाज, प्रेस सचिव
राज गर्ग, उपाध्यक्ष
गुलशन महाजन, संयोजक इत्यादि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम उपरांत भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। "अल्फा न्यूज़ इंडिया" की धर्म संस्कृति की टीम इस गरिमामय कार्यक्रम की संपूर्ण कवरेज के लिए वचनबद्ध है।