logo

युवा वर्ग को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना होगा।

युवा वर्ग को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना होगा, तभी आत्महत्या के आंकड़े कम होंगे ।

संवाददाता
भगवानदास शाह

बुरहानपुर – छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय में मनकक्ष जिला चिकित्सालय टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के अतिथि ,वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन एवं जन जागृति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा की इस देश में युवा वर्ग को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना होगा, तभी आत्महत्या के आंकड़े कम होंगे । युवा वर्ग ही इस देश में होने वाली मानसिक आत्म हत्याओ में जागरूकता लाकर कमी ला सकते है l
मनकक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड ने कहा— कॉलेज जीवन सबसे संवेदनशील दौर है, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से ही तनाव, नशा व मोबाइल एडिक्शन जैसी समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।”मानसिक स्वास्थ्य सहायता हेतु ठोस कदम-- टेली-मानस हेल्पलाइन 14416 व मनहित एप की जानकारी के साथ साथ उम्मीद शॉर्ट फिल्म के माध्यम से आत्महत्या रोकथाम का संदेश दिया गया l इस अवसर पर सिकल सेल एनीमिया पर जागरूकता काउंसलिंग सेल की उपयोगिता पर चर्चा भी की गई !*
जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी संस्था प्रमुख महेंद्र जैन, श्रीमती सीमा डेविड मनकक्ष प्रभारी जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, महाविद्यालय शिक्षक गण मनोज कुमार चौधरी, कमलेश देपाले, जितेंद्र कुमार कामले, डॉ. प्रमोद चौधरी, मोहम्मद रफीक अंसारी, मोहम्मद एजाज, महेंद्र राणे, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे । मानसिक स्वास्थ्य ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है – स्वस्थ मन, स्वस्थ जीवन।”
सलग्न छायाचित्र l

33
1375 views