logo

"डाडामण्डी में शरद/शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आगाज़"

डाडामण्डी में शरद/शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आगाज़

द्वारीखाल डाडामंडी रिपोर्टर जयमल चंद्रा।

द्वारीखाल। विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी क्रीड़ास्थल में तीन दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय शरद/शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख द्वारीखाल बीना राणा ने आयोजकों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

डाडामण्डी क्रीड़ास्थल पर प्रथम बार आगमन पर प्रमुख बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अर्जुन सिंह नेगी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डाॅ. सुरेन्द्र सिंह नेगी का जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने वाद्य यंत्रों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट निकालकर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक खेल समन्वयक जय सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें खेल के प्रति रुचि जागृत होती है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेन्द्र नेगी ने निर्णायक मंडलों एवं आयोजकों को पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न कराने और प्रतिभागियों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य अतिथि बीना राणा ने अपने संबोधन में कहा कि “आज का युग खेल का युग है। खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुका है और हमारे जीवन तथा स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु रोजगार और आरक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।"

प्रतियोगिता के पहले दिन हुई 600 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग से कृष्ण कुमार (राजखिल संकुल, मा. विद्यालय सतपुली) प्रथम, आदित्य नेगी (ठंठोली) द्वितीय तथा अर्णव (सुराडी) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 600 मीटर बालिका वर्ग में सुनैना (डाबर संकुल, रा.उ.मा.वि. जुयालगांव) प्रथम, मानवी (रा.मा.वि. बमोली) द्वितीय एवं आयुषी (रा.उ.प्रा.वि. विरमोली) तृतीय स्थान पर रहीं।

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व एडीओ पंचायत मनमोहन बिष्ट, प्रान्तीय शिक्षक संगठन अध्यक्ष भीम सिंह बिष्ट, जू. शिक्षक संगठन अध्यक्ष नवीन कनौजिया, जिलामंत्री मनीष राणा, शिक्षिका माधवी कोटनाला, मनमोहन सिंह चौहान, रविन्द्र चौहान, जगमोहन देवरानी, लतीफन बेगम, कृष्णपाल सैनी सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

98
6967 views