logo

आदिवासी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान!

प्रेस रामकुमार टेकाम
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश 231223

आज दिनांक 18/09/2025 दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत रम्पाकुरर के पावन धरती में आदिवासी राजा शंकर शाह और कुवर रघुनाथ शाह गोंड जी बलिदान दिवस समारोह बड़ा भव्य रूप से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जयमंगल सिंह उरेती – GSU प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश साथ में सत्यनारण पनिका – GSU जिला अध्यक्ष सोनभद्र, नीरज मरकाम GSU जिला सचिव सोनभद्र, बभनी ब्लॉक अध्यक्ष – दीपनारायण कुसरो, GSU म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष – रामकरण नेताम, GSU विधि सलाहकार – राजकुमार पवले ,रामसरन पच्ची, परदीप मरकाम – GSU उप संरक्षक, रामसुंदर मराबी रावण – GSU संरक्षक उत्तर प्रदेश आगे आदिवासी विकास संगठन सोनभद्र से अरविंद अंजुम, बाबूलाल आयाम,जोगिंदर तथा बनवासी सेवा आश्रम सोनभद्र– प्रदीप पांडेय ,राकेश उपाध्याय, नीता बहन और GSU तथा GGP के समस्त पदाधिकार और गांव के ग्रामीण अगुआ, मातृ शक्ति, पित्र शक्ति, नौजवान साथी प्यारे बच्चे इत्यादि 30+ गांव के लोगों सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे है और उन्होंने अपनी बढ़–चढ़ के भागीदारी निभाएं।

कार्य क्रम में वक्ताओं के अपने विचार रखे –
1) अशोक कुमार आयाम जी ने – अपने शब्दो से कहा की सदियों से चला आ रहा मनुवादी विचारो में परिवर्तन कर अपने समाज के विचारो को अपनाने की जरूरत है
2) जय मंगल उरेती जी – प्रदेश अध्यक्ष ने – अपने शब्दो में कहा की हम सभी संगठन को मजबूत करे और साथ में अपने जल जंगल जमीन को बचाने का संकल्प लेकर जाए यहां से
3) अरविंद अंजुम जी – आदिवासी विकास संगठन ने – अपने शब्दो में कहे की आप आदिवासी संस्कृति को आज बचाने की जरूरत है आज हमारा सभ्यता संकट में है
4) सत्या नारायण पनिका – जिला अध्यक्ष जी ने अपने शब्दो में कहा की GSU में एक युवा युवती को जुड़कर गांव से लेकर दिल्ली तक अपने संगठन को मजबूत किया जाए वादा करे।
5) राम सुंदर मराबी – GSU संरक्षक– मरावी जी कहना था कि आज आने वाले दशहरा में हमारे पूर्वजों को जलाया न जाए क्योंकि इससे हम आदिवासियों को आहत पहुंचता है।

5
219 views