logo

रोहतास/बिहार उच्चतर विद्यालय सदोखर, चेनारी में भारत स्काउट और गाइड,रोहतास का दल गठन पूर्ण हुआ





रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के निर्देशानुसार रोहतास जिला के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में स्काउट और गाइड का दल गठन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री नारायण चौरसिया ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड दलगठन होने से हमारे विद्यालय के बच्चों में अनुशासन की भावना जागरूक होगा और भारत स्काउट और गाइड के बच्चे देश के भविष्य हैं। स्काउट और गाइड सेवा के लिए तैयार रहते हैं। दल गठन होने के उपरांत भारत स्काउट और गाइड, रोहतास के द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्काउट और गाइड में प्रवेश कराया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। सोनी कुमारी संध्या कुमारी निशु कुमारी चांद मुनि कुमारी जयमाला कुमारी प्रिया कुमारी विभा कुमारी संध्या कुमारी सुप्रिया कुमारी, अमित पांडे, अमन कुमार, अभिमन्यु कुमार, स्काउट और गाइड दल में शामिल होकर उन्होंने काफी खुशी जाहिर किया। आस्क आउट और गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में होता है सर्वांगीण विकास, स्काउट गाइड प्रशिक्षण में नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना झंडा गीत गांठ की बात कैडेटों को बतलाई गई।

2
226 views