logo

विश्व हिंदू परिषद के नाम पर दबंगई – रेस्टोरेंट संचालक से मांगी गई 1 लाख की रंगदारी

पीलीभीत। जिले में धर्म और संगठन के नाम पर दबंगई करने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े दबंगों पर रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।
नवाबगंज (बरेली) निवासी रेस्टोरेंट संचालक सुवजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका इटैलियन कैफे एंड रेस्टोरेंट (डा. भगवान दास हॉस्पिटल, अवध नगर, गौहनिया फाटक के पास) संचालित है।
सुवजीत सिंह के अनुसार, 13 सितंबर को दोपहर लगभग तीन बजे कुछ लोग जबरन रेस्टोरेंट में घुसे। उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में गलत काम होता है। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वे विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हैं और यदि रेस्टोरेंट बचाना है तो एक लाख रुपये देने होंगे।
पीड़ित का कहना है कि दबाव बनाकर पहले 80 हजार रुपये की मांग की गई। डर के माहौल में उसने अपने जीजा के खाते से 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराए और बाकी रकम एटीएम से निकालकर कुल 60 हजार रुपये आरोपियों को सौंप दी।
सुवजीत सिंह का आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी दबंगों ने धमकी दी कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी गई तो रेस्टोरेंट पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा और अखबारों में खबर छपवाकर उनकी छवि खराब कर दी जाएगी।
बाद में जानकारी मिली कि रंगदारी मांगने वालों में गौरव राणा, आशीष लोधी, शिवम सक्सेना और बजरंगी शामिल थे। ये सभी खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बताते हैं।
संचालक ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और लूटी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी उन्हीं दबंगों और संगठन की होगी।

0
77 views