logo

वोट चोरी का दावा — राहुल गांधी की नई चेतावनी

वोट चोरी का दावा — राहुल गांधी की नई चेतावनी

आज राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और CEC ज्ञानेश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि भारत में कई राज्यों में वोटर नामों को बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक तौर पर हटाया जा रहा है। कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट को उन्होंने उदाहरण के तौर पर पेश किया जहाँ उन्होंने दावा किया कि 6,018 वोटर नाम हटाने की कोशिश हुई — जो कि बूथ-स्तर के अधिकारी की सतर्कता से पकड़ी गई।

नाम हटाने की प्रक्रिया में फेक लॉगइन, दूसरे राज्यों के मोबाइल नंबरों का प्रयोग, और सॉफ़्टवेयर मैचिनरी का उपयोग बताया गया है।

राहुल गांधी ने बताया कि कर्नाटक CID ने 18 पत्र भेजे हैं चुनाव आयोग को इस मामले की सूचना एवं डिजिटल डेटा (जैसे कि IP पता, OTP ट्रेल) के लिए, लेकिन आयोग से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

उन्होंने चुनाव आयोग को एक सप्ताह की समय सीमा दी है कि वह ये डेटा सार्वजनिक करे, अन्यथा कहा है कि “मत चोरी की जो ताकत है” वह संविधान को क्षति पहुँचा रही है।
---

क्या कहना है इससे?

यदि ये दावे सही हैं, तो लोकतंत्र और उसका आधार — जनता की भरोसा-योग्यता — सवालों के घेरे में आ जाएगी।

चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के लिए ज़रूरी है कि वह पारदर्शी हो, सभी साक्ष्यों की जाँच हो, जवाबदेही स्थापित हो।

जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके वोट सुरक्षित हैं, और कोई प्रक्रिया गड़बड़ नहीं हो रही है।

रिपोर्ट गुलशद रज़ा

5
587 views