logo

प्रतापगढ़ के नए एसपी दीपक भूकर : इंस्पेक्टर से आईपीएस तक का प्रेरणादायी सफर

प्रतापगढ़ के नए एसपी दीपक भूकर : इंस्पेक्टर से आईपीएस तक का प्रेरणादायी सफर

प्रतापगढ़। जिले को नए पुलिस अधीक्षक के रूप में एक ऐसे अधिकारी मिले हैं, जिनका संघर्ष और सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है। हरियाणा के झज्जर जिले के गुढ़ा गांव में जन्मे 2016 बैच के आईपीएस दीपक भूकर ने सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर से लेकर आईपीएस बनने तक का सफर कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के दम पर तय किया है।

दीपक भूकर ने बीएससी और एमएससी (बॉटनी) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2011 में एसएससी परीक्षा पास कर सेंट्रल एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के रूप में अपनी पहली नौकरी शुरू की। लेकिन उनका लक्ष्य यहीं रुकने वाला नहीं था। देश और समाज की सेवा का सपना देखते हुए उन्होंने 2014 में यूपीएससी परीक्षा पास की और पीसीएस में चयनित होकर दिल्ली के पंजाबी बाग में एसडीएम बने। इसके बाद लक्षद्वीप में भी उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया।

फिर भी उनका जुनून उन्हें आगे बढ़ाता रहा और साल 2016 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया। यूपी कैडर मिलने के बाद उनकी ट्रेनिंग जौनपुर से शुरू हुई। इसके बाद वे मुरादाबाद, कानपुर कमिश्नरेट, हापुड़, प्रयागराज और उन्नाव में विभिन्न जिम्मेदार पदों पर तैनात रहे। खासकर उमेश पाल हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों में उनकी भूमिका ने उन्हें यूपी पुलिस में “एनकाउंटर स्पेशलिस्ट” की पहचान दिलाई।

18 सितंबर 2025 को उन्हें प्रतापगढ़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उनकी छवि एक निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की रही है। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनके नेतृत्व में जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

परिवार में पत्नी और दो बच्चों के साथ सादा जीवन जीने वाले दीपक भूकर का कहना है कि उनकी प्राथमिकता हमेशा कानून के दायरे में रहकर समाज को सुरक्षित बनाना है। उनका सफर यह संदेश देता है कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता।

25
5259 views