logo

सड़क पर मुरम डाला गया

आप सिर्फ इतना करवा दो, रहवासियों, आने-जाने वालों और बच्चों के लिए चलने का रास्ता सही हो जाए, अभी निकालना, चलना बहुत मुश्किल हैं, जनहित मैं आप से निवेदन हैं, बच्चों और रहवासियों के लिए रोड सही करवा दो, वहां एक बड़ा स्कूल भी हैं, बच्चे बहुत मुश्किल से आ पाते हैं, शिक्षा के लिए इतना तो कर ही सकते हैं, यही विनम्र निवेदन हैं,
नाना साहब का बाग, मिर्ची मैदान की यह समस्या आप रतलाम ज़िला सचिव आवेश नूर खान ने दिनांक ०१/०९ /२०२५ को को नगर पालिका जावरा के समक्ष रखी थीं, रास्ते की सफाई और कीचड़ नहीं हो इसके मुरम भी नगर पालिका द्वारा डलवा दी गई हैं, जिसके लिये समस्त नगर पालिका और शुभम सोनी जी का धन्यवाद, मीडिया, पत्रकार मित्रों का भी धन्यवाद,
दिनांक १७/०९/२०२५
:आवेश नूर खान (आप जिला सचिव एवं पत्रकार)

0
100 views