
श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव रामलीला का शुभारंभ हुआ
श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज दिनांक 16-09-2025 को श्रवण कुमार नाटक,कैलाश लीला,रावण नंदी संवाद की लीला से प्रारंभ हुआ।
श्री रामलीला समिति (रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119 वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज दिनांक 16-09-2025 को श्रवण कुमार नाटक,कैलाश लीला,रावण नंदी संवाद की लीला से प्रारंभ हुआ।
💐💐मुख्य अतिथि श्री तन्मय जी वशिष्ठ (महामंत्री-श्री गंगा सभा रजि. हरिद्वार)द्वारा विधिवत रूप से रंगमंच पूजन कर लीला का शुभारंभ कराया गया।रंगमंच पूजन पंडित नीतीश सिखौला द्वारा कराया गया।तन्मय जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए तत्पर है और निरंतर सामाजिक,सांस्कृतिक मंचो के माध्यम से अपनी संस्कृति को अग्रसर करने का कार्य कर रही है।रामलीला में भी युवा वर्ग अपनी कला के माध्यम से रामलीलाओं में जनमानस तक रामचन्द्र जी के आदर्शों को मनोरंजन के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है।
समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार एवं मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,प्रबंधक-नितिन अधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि श्री तन्मय जी सरदार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया।💐💐
🚩🚩इस अवसर पर समिति के संयोजक- प्रवीण मल्ल,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले, स्वागतमंत्री-सत्यम अधिकारी,उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,गौरव चक्रपाणि,शशांक सिखौला,शगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शिवम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,मधुसूदन हेम्मनके,अनमोल मल्ल,उदित सिखौला,आकाश सिखौला,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,युवराज चाकलान,मोहित गोस्वामी,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,अभिषेक भक्त,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,पारुल चक्रपाणि,कन्हैया निगारे,कृष्णा सिखौला,अनुज सिखौला,देव शर्मा,आदि उपस्थित रहे।🚩🚩