logo

कार और स्कूटी मे टक्कर स्कूटी सवार घायल

Aima media News : कार चला रहे नायब तहसीलदार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, दोनों हुए घायल, अकलतरा थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के खिसोरा नहर कापन रोड के पास कार चला रहे नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों को चोट आई है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले गाड़ी चालक नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता के खिलाफ BNS की धारा 281, 125 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक, सुखराम जाटवर ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ स्कूटी में सवार होकर जा रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार गाड़ी चालक की ठोकर से दोनों पिता-पुत्र गिर गए थे. गिरने की वजह से दोनों पिता-पुत्र को चोट आई है. इधर, पुलिस ने ठोकर मारने वाले नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज किया है. Aima media दिल कुमार अजय की रिपोर्ट

73
965 views