logo

मैया मोरी मैंने नाहीं ,माखन खायो

सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------------

बुलंदशहर। श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल रजिस्टर्ड, खुर्जा के तत्वावधान में नावल्टी रोड स्थित, राज उपवन कथा मंडप में चल रही ,भव्य रासलीला के छठे दिन वृंदावन के श्रीराम शर्मा एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा माखन चोरी की लीला का सुंदर मंचन किया । भगवान श्री कृष्ण ग्वाल बालों को गोपियों के घर से मक्खन चुराकर के खिलाते थे और बड़ी चतुराई से गोपियों से छूटकर चले जाते थे । कथा मंडप में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने माखन चोरी लीला का भव्य रासलीला मैं भरपूर आनंद प्राप्त किया। आज के मुख्य अतिथि बसंत कनोडिया ने प्रज्वलन कर बांके बिहारी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिदिन की भांति आज भी मंगल कलश उठाने वाली माता बहिनों को लकी ड्रॉ के द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया । मंडल के सचिव पूरन चन्द्र शर्मा ने बताया कि रासलीला 19 सितंबर तक होगी। श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रभु की लीलाओं का आनंद लें। भव्य रासलीला की व्यवस्था में मंडल के जी०सी० गुप्ता, विनोद खुराना, राजेश गोविल ,नीलू सिंघल, गणेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, चारु गुलाठी, गगन अरोरा, राजू रसिक, राजकुमार गुप्ता जी ,संजय तोमर आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

0
254 views