logo

झांसी: 110 करोड़ से 12 एकड़ में बनेगा 220 केवी का बिजली घर, हंसारी और दुनारा पावर हाउस का ओवरलोड होगा खत्म।

16 उपकेंद्रों के माध्यम से 1.50 लाख उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जाती है। गर्मी के दिनों में शहर की खपत 235 मेगावाट तक पहुंच जाती है।

ट्रांसपोर्ट नगर में 220 केवी क्षमता का नया पावर हाउस बनेगा। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण कराया जाएगा। बिजलीघर बनने से जहां शहर की विद्युतापूर्ति में सुधार होगा।

शहर के ये उपकेंद्र जुड़ेंगे।

मुन्नालाल, सूती मिल, उनाव गेट, मेडिकल, अंसल कॉलोनी, आवास विकास, अंबावाय आदि।

हंसारी और दुनारा पावर हाउस से मिलती है शहर को बिजली

शहर को बिजली आपूर्ति अभी 132 केवी हंसारी और 220 दुनारा पावर हाउस से मिलती है। 16 उपकेंद्रो के माध्यम से 1.50 लाख उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जाती है। गर्मी के दिनों में शहर की खपत 235 मेगावाट तक पहुंच जाती है।
झांसी विद्युत वितरण खंड प्रथम अधिशासी अभियंता बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 220 केवी उपकेंद्र का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृत होते ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। बिजली घर बनने से शहर की बिजली व्यवस्था में काफी कुछ सुधार होगा।

10
669 views