logo

भाकियू की पूर्व जिलाध्यक्ष ममता चौधरी के पति की तेहरवीं में पहुँचे चौधरी चरण सिंह टिकैत

ग़ाज़ियाबाद/मुज़फ़्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ग़ाज़ियाबाद की पूर्व जिलाध्यक्ष ममता चौधरी के पति उपेंद्र चौधरी, निवासी कैलावड़ा कलां (मुज़फ़्फरनगर) की रस्म तेहरवीं में चौधरी चरण सिंह टिकैत शामिल हुए।

उन्होंने उपेंद्र चौधरी की पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर चौधरी चरण सिंह टिकैत ने कहा कि "किसान आंदोलन और संगठन की मजबूती उपेंद्र चौधरी जैसे साथियों के योगदान से ही संभव हुई है। कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा जुड़ाव और लगाव ही मुझे उनसे अलग और निकट बनाए रखता है।"

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान नेता, ग्रामीण और संगठन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

5
724 views