
कानपुर - कल्याणपुर में दबंगई की इन्तहा
📍कानपुर उत्तर प्रदेश
कल्याणपुर में दबंगई की इन्तहा – बीच सड़क पर तमंचा लहराने वाले गुंडे की दुकानदारों ने उतारी ‘गुंडागर्दी’, जमकर की धुनाई – वीडियो आग की तरह वायरल!
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दबंगई का ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।
मामूली सी कार हटाने की कहासुनी के बाद एक दबंग युवक ने हदें पार करते हुए बीच सड़क पर तमंचा लहराना शुरू कर दिया।
लेकिन उसकी दबंगई ज्यादा देर तक नहीं चली। मौके पर मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बीच बाजार ही दबंग की जमकर धुनाई कर दी।
लाठी-डंडों और थप्पड़ों से पिटाई खाकर तमंचाधारी युवक निस्तेज हो गया।
पूरी वारदात का वीडियो मोबाइल में कैद हुआ और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक लंबे समय से क्षेत्र में दबंगई करता था और लोगों को डराता-धमकाता था।
अब जब उसकी करतूत सबके सामने आ गई है तो पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी गाड़ी से उतर कर तमंचा लहराते हुए और लोगों को धमकाते हुए दिखायी पड़ रहा है और फिर लोगों द्वारा बल प्रयोग कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। वादी अनुज द्विवेदी की तहरीर के आधार पर थाना कल्यानपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गाड़ी एमवी एक्ट के तहत सीज की गयी है। जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम
रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
जिला - कानपुर नगर
राज्य - उत्तर प्रदेश