logo

बीपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग में सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर नाट्य प्रस्तुति

खानपुर कलां, 18 सितंबर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग की बी.एस सी. कम्प्यूटर साइंस की छात्राओं द्वारा“सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव” विषय पर एक प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति (स्किट) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय मलिक ने बताया कि इस प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सोशल मीडिया के अति-उपयोग एवं असुरक्षित प्रयोग से होने वाले हानिकारक परिणामों से जागरूक करना तथा संतुलित और जिम्मेदाराना ऑनलाइन व्यवहार को बढ़ावा देना था। छात्राओं ने अपनी सशक्त अभिनय शैली और प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया कि सोशल मीडिया का प्रयोग संयमित, सुरक्षित और सकारात्मक तरीके से किया जाना चाहिए। स्किट प्रस्तुति में हर्षिता,अनुष्का मुस्कान,तनु एवं काजल की मुख्य भूमिका रही। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. सुषमा जोशी ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचकर तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस( एआई ) जैसी आधुनिक तकनीकों का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए, तभी राष्ट्र प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है।”

इस अवसर पर बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भी प्रस्तुति का अवलोकन किया और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने की प्रेरणा ली। छात्राओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे अन्य विभागों की छात्राओं को भी इस विषय पर जागरूक करेंगी ताकि सभी छात्राएं सोशल मीडिया का सदुपयोग कर सकें। इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक डॉ अंजू , श्रीमती उपासना,डॉ  सुमन एवं कोमल भी उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन :-03 नाट्य प्रस्तुति करने वाली छात्राएं अपने प्रमाण पत्रों के साथ। 

6
996 views