
आपनो कोटा मेडिकल प्रीमियर लीग 2025 सफलतापूर्वक संपन्न।
कोटा,17 सितंबर 2025 को कोटा मेडिकोज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डायनेमिक डॉक्टर्स और रेमेडी रेंजर्स के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र नागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा एवं डॉ दुर्गा शंकर सैनी रहे।उपविजेता टीम के कप्तान डॉ. शैमेंद्र मीणा और विजेता टीम के कप्तान डॉ. यावर खान रहे। मैन ऑफ द सीरीज डॉ. शादाब, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डॉ. राहुल राणा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ. एन.एस. राजावत रहे।
समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने बताया कि यह टूर्नामेंट तन मन और मस्तिष्क को तंदुरुस्त करने का काम करता है । आयोजक टीम द्वारा एंकर राजकुमार कच्छावा को ट्रॉफी देकर सम्मान एवं धन्यवाद किया।
आयोजक टीम में डॉ यावर खान राकेश खींची, उमेश सोनी,हेमराज, त्रिलोक, दिनेश कच्छवा, सी पी मीणा ,मुस्तहसन,संजय शर्मा ,कमल पुरवानी आशीष का सहयोग रहा।
दूसरे दिन हेल्थ हसलर्स और मेडिकोसुपरकिंग्स के बीच फाइनल खेला गया। विजेता कप्तान इरशाद मिर्जा ने विजेता ट्रॉफी ली, मैन ऑफ द सीरीज दयानंद जांगिड़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चित्रेश और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राघव रहे।