logo

शिवरीनारायण – आरोपी सूरज तिवारी का जुलूस, हत्या की नीयत से हमला करने पर गिरफ्तार

📰 शिवरीनारायण – आरोपी सूरज तिवारी का जुलूस, हत्या की नीयत से हमला करने पर गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण पुलिस ने जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हत्या करने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी सूरज तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नीरज तिवारी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

👉 पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है।

मामला क्या है?

प्रतीक शुक्ला ने 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त हर्षवर्धन तिवारी ने राजेन्द्र शर्मा से 13.55 एकड़ जमीन 1 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदी थी। इकरारनामा होने के बाद राजेन्द्र शर्मा ने जमीन का अधिकार हर्षवर्धन को सौंप दिया था।

इसके बाद खरीदी गई जमीन पर नीरज तिवारी और सूरज तिवारी ने जोताई करा दी। 15 जुलाई को जब हर्षवर्धन और उसके साथी मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे तो रास्ते में नीरज और सूरज तिवारी ने उन्हें रोका।

आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज की और तलवार से जानलेवा हमला किया, जिससे हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूरज तिवारी को रायपुर से गिरफ्तार किया, जबकि नीरज तिवारी फरार है।

📌 पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।




308
10534 views