logo

8 साल में 60 एनकाउंटर करने वाले आईपीएस दीपक भूकर बने प्रतापगढ़ के नए एसपी


*8 साल में 60 एनकाउंटर करने वाले आईपीएस दीपक भूकर बने प्रतापगढ़ के नए एसपी*
दीपक भूकर प्रतापगढ़ के नए एसपी, अनिल कुमार आजमगढ़ भेजे गए
प्रतापगढ़, 18 सितंबर 2025। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ के एसपी डा. अनिल कुमार को हटाकर उनके स्थान पर दीपक भूकर को नया एसपी बनाया है। दीपक भूकर वर्तमान में उन्नाव जिले में एसपी के रुप में तैनात रहे। उधर अनिल कुमार को आजमगढ़ जिल का एसएसपी बनाया गया है।

शासन ने 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमे अनिल कुमार और दीपक भूकर भी शामिल हैं।

52
1675 views