
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डीएम की सक्रियता, मूलभूत सेवाओं को बहाल करने में जुटा जिला प्रशासन*
देहरादून, 18 सितंबर 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है। डीएम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और मूलभूत सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए।
*डीएम ने दिए निर्देश*
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क और पुलों की एप्रोच ठीक कराते हुए आवागमन शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क और अन्य जरूरी सुविधाओं को प्राथमिकता पर बहाल किया जाए।
*बांडावाली में अनधिकृत एप्रोच पर कार्रवाई*
मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी बांडावाली में नदी का रुख मोड़कर अनधिकृत एप्रोच और रिजाल्ट निर्माण करने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की संस्तुति की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
*कोठालगेट में वैली ब्रिज निर्माण*
कोठालगेट के पास क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर वैली ब्रिज निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। जिलाधिकारी के प्रयासों से अल्प समय में वैली ब्रिज निर्माण कर आवागमन को सुचारू किया गया, जिससे मसूरी क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।
*जिला प्रशासन की सक्रियता*
आपदा की दुःखद घड़ी में देहरादून प्रशासन हरदम प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। डीएम के निर्देश पर रात-दिन क्यूआरटी टीमें फील्ड में तैनात हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी हुई हैं।