logo

चौंकानिया समडा महुवारा मार्ग की स्थिति दयनीय

ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज विकासखंड क्षेत्र के चौकोनिया समडा मार्ग जो सैकड़ो गांव को स्टेट हाइवे से जोड़ता है।
लगभग 6, 7 वर्षों से पत्थरों का ढेर बन पड़ा है ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा सड़क पर सिर्फ पत्थर डालकर काम को अधूरा छोड़ दिया गया।
और लगभग 6 7 वर्ष बीतने के बावजूद आज तक किसी अधिकारी ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया।
सवाल उठता है कि क्या अधिकारी और ठेकेदार का खामीयाजा हमेशा जनता ही भुगतेगी।
ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है और विभाग की चुप्पी से लापरवाही साफ झलक रही है।
अब शासन प्रशासन से जनता पूछ रही है कि सड़क बनेगी कब तक, लेकिन इस सवाल का जवाब कोई नहीं देने वाला है।
क्या अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से सिर्फ फाइलों में ही काम करवाया जा रहा है।
जनता की आवाज अब विभागीय कुर्सियों तक जरूर पहुंचेगी।
पूरा मामला चौंकानिया समडा व सैकड़ों गांव को जोड़ने वाली सड़क महुवारा तक का है।
राजेश कुमार सिंह पत्रकार
जनहित सत्ता

10
1828 views