logo

DUSU चुनाव: अल्का लाम्बा की अपील का बड़ा असर, NSUI पैनल को मिल रहा समर्थन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में कांग्रेस नेता और पूर्व DUSU अध्यक्ष अल्का लाम्बा की अपील का बड़ा प्रभाव देखा जा रहा है। लाम्बा ने छात्रों से NSUI पैनल नंबर 5225 को वोट करने की अपील की, जिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में NSUI प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है।

NSUI पैनल में शामिल उम्मीदवार हैं –

जोस्लिन नंदिता चौधरी (अध्यक्ष पद – 5️⃣)

राहुल झंसला (उपाध्यक्ष पद – 2️⃣)

कबीर (सचिव पद – 2️⃣)

लवकुश भदाना (संयुक्त सचिव पद – 5️⃣)


अल्का लाम्बा ने कहा कि NSUI हमेशा से छात्रों की आवाज़ को बुलंद करती रही है और इस बार भी छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को संगठित होकर सही नेतृत्व चुनना चाहिए ताकि विश्वविद्यालय में छात्रहितों की अनदेखी न हो सके।

चुनाव प्रचार के बीच लाम्बा की अपील से NSUI खेमे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और छात्र-छात्राओं में NSUI के प्रति उत्साह बढ़ा है।

7
789 views