logo

गांव बंडाला में बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। गांव के निचले हिस्सों में अब भी काला व बद

मल्लांवाला (फिरोजपुर) : जिले के

गांव बंडाला में बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। गांव के निचले हिस्सों में अब भी काला व बदबूदार पानी जमा है, जोकि लोगों को बीमारियां बांट रहा है। ग्रामीण रोजाना इस गंदे पानी से होकर निकलते हैं। वहीं दूषित पानी के कारण मच्छरों और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ चुका है।

किसान यूथ विंग पंजाब के जिला प्रधान गुरदेव सिंह ने कहा कि गांव का आधा हिस्सा सुख चुका है, लेकिन निचले इलाकों और खेतों में आज भी काला और बदबूदार पानी जमा है। सरकार को तुरंत मशीनें लगाकर पानी की निकासी करानी चाहिए। गांव के बुजुर्ग अंग्रेज सिंह ने कहा कि घरों के अंदर से तो पानी निकल गया है, लेकिन चारों तरफ गंदगी और कीचड़ है। खेतों में अभी पानी खड़ा है, जिससे मच्छरों की तादाद बढ़ रही है। यह हालात बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं।खेतों में धान की फसल नष्ट होने से पानी हुआ काला व बदबूदारप्रशासन से गांवों में सफाई व दवा के छिड़काव की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से अपील की है कि तुरंत पंपिंग मशीनें लगाकर पानी की निकासी, सफाई और दवाइयों का छिड़काव कराया जाए, जिससे लोग बीमारियों से बच सकें।गंदे पानी से ही निकलकर रोजमर्रा के काम कर रहे लोगगांवों में करवाई है फागिंग

सिविल सर्जन डा. राजविंद्र कौर ने कहा कि प्रत्येक गांव में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर फागिंग करवाई जा रही है तो वहीं कीटनाशक स्प्रे भी करवाई जा रही है ताकि कहीं कोई बीमारी फैलने का खतरा न हो। इसके अलावा कैंपों में रोजाना मरीजों को जरूरतानुसार निश्शुल्क दवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।

1
264 views