
प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शाहगंज (जौनपुर)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा शाहगंज मंडल की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक धीरज पाटिल के नेतृत्व में अनीता हॉस्पिटल एंड ब्लड सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा पदाधिकारियों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चिंता हरण, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा ईशान जायसवाल, शोध प्रमुख अभिषेक रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश, महामंत्री कालीचरण, संदीप जायसवाल, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, जिला मंत्री नीलाम जी, श्रीश अग्रहरि, सुधीर गुप्ता, नितिन अग्रहरि, सर्वेश मिश्रा, रितेश, महेश लालवानी, उमेश जायसवाल, बासु अग्रहरि, विशाल, प्रिंस गौतम, अनुराग जी, सूरज जायसवाल, शिवम राजभर, चरणजीत सहित अन्य पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर एवं जन्मदिन समारोह को सफल बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।