आज शुभारम्भ......
आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 से नगर पंचायत बड़हलगंज में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ सा यं काल 7बजे होने जा रहा है।इस रामलीला का मंचन अत्यंत अद्भुत एवं श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जाएगा।आप सभी नगरवासी एवं श्रद्धालुजन सपरिवार पधारकर इस भव्य आयोजन का रसपान करें और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रामलीला दर्शन का लाभ उठाएँ।जिसकी जानकारीविरेन्द्र कुमार (विरू) एडवोकेट अध्यक्ष रामलीला कमेटी सम्मानित सदस्यगण अजय सोनकर उर्फ विरु पुर्व चेयरमैन प्रतिनिध बड़हलगंज लक्ष्मण कसौधन विरेन्द्र निगम बृजेश निगम हरपाल नागवानि चुक्कन बाबा अजित मध्देशिया सहित और लोग उपस्थित रहें.