logo

अजमेरः लिव इन रिश्ते को बचाने के लिए मां ने तीन साल की बेटी को झील में फेंका, मौत

पुलिस को बताया बेटी गुम हो गई, फुटेज से खुला राज

अजमेर : आनासागर में बुधवार को 3 साल की बच्ची का शव मिला। मां ने लिव इन रिश्ते को बचाने के लिए बच्ची को झील में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गश्त टीम को सुबह 4 बजे चौपाटी के पास महिला अंजलि ने बताया कि उसकी बेटी काव्या गुम है। पुलिस ने कैमरे खंगाले तो पता चला कि 3:30 बजे तक बच्ची महिला के साथ थी। सुबह करीब 10 बजे झील में बच्ची का शव मिला। सख्त पूछताछ में महिला ने बताया कि वह यूपी की है। बनारस में शादी हुई थी। शेष | पति सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पति से नहीं निभी तो बेटी को लेकर घर से निकल गई और अजमेर में एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी शुरू की। इसी होटल के एक कर्मचारी के साथ वह लिव इन में रहने लगी। इस नए रिश्ते में सगी बेटी महिला को बोझ लगने लगी और उसने उसे झील के फेंक दिया।

0
35 views