समाजसेवी संस्था साई मियां मीर फेडरेशन ने आसपास के गांवों में होम्योपैथिक शिविर लगाकर 70 मरीजों का इलाज किया
समाजसेवी संस्था साई मियां मीर फेडरेशन ने आसपास के गांवों में होम्योपैथिक शिविर लगाकर 70 मरीजों का इलाज किया
मल्लां वाला खास, जोगिंदर सिंह खालसा
साईं मियां मीर फेडरेशन द्वारा डीसी फिरोजपुर के आदेशानुसार तहसील जीरा के गाँव आले वाला, आसिया के और मसिया के में होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 70 मरीजों का इलाज किया गया।
इस अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर बर्गेस जोशी अपनी टीम के साथ पहुँचे। उन्होंने मरीजों को आश्वस्त किया कि अगर किसी को बाद में दवा की ज़रूरत पड़े, तो वह अपनी मजबूरी बताकर दोबारा दवा ले सकता है। गाँववासियों ने आई हुई मेडिकल टीम और डीसी साहब का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मास्टर दलजीत सिंह (प्रदेश संयोजक भारत विकास परिषद), राजिंदर कुमार दुआ, रोहित कुमार (बर्गर बाइट), मंगा सिंह, डॉ. तिलक सिंह, राय गुरजंट सिंह, मुख्तियार सिंह और जगतार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।