पिता ने बेटी से अभद्रता का विरोध किया तो सिर पर बैट मारा, मौत
जयपुर | गलता गेट क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 12 वर्षीय बेटी से अभद्रता कर रहे युवक का विरोध करने पर उसने बच्च्ची के पिता की बैट से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को रिश्तेदार के घर से दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि जस्सी सरदार निवासी टीपी नगर को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्ची के पिता ठेके से शराब लेकर बेचने का काम करता था। आरोपी जस्सी सरदार मंगलवार रात 10 बजे शराब का पव्वा लेने पहुंचा और उधार में शराब मांगी। मना किया तो उसकी बेटी से अभद्रता शुरू कर दी। पिता के विरोध पर उस समय तो आरोपी चला गया। कुछ देर बाद बैट लेकर लौटा और हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से पिता मौके पर ही अचेत होकर गिर गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।