logo

जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

वारासिवनी – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आज एक भव्य एवं प्रेरणादायी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह आयोजन विद्यालय के माननीय प्रभारी प्राचार्य श्री रणबीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री बी.आर. पटेल के सूक्ष्म निर्देशन में, पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद अयाज अंसारी के सृजनात्मक प्रयासों द्वारा संपन्न किया गया।

प्रदर्शनी में हिन्दी साहित्य जगत के प्रख्यात लेखकों, कवियों, साहित्यकारों एवं उपन्यासकारों की कालजयी कृतियाँ सुसज्जित कर प्रदर्शित की गईं। इन अमूल्य धरोहरों को देखकर विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति अत्यधिक उत्साह, जिज्ञासा एवं नवचेतना का संचार हुआ।

ऊर्जावान प्रभारी प्राचार्य श्री रणबीर सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा –
"यद्यपि आज का युग मोबाइल और इंटरनेट का युग है, तथापि पुस्तकों का साथ सदैव अनमोल और अपरिहार्य रहेगा। पुस्तकें ही हमारे जीवन की दिशा-दर्शक एवं संस्कार-प्रदायिनी सखी हैं। यदि विद्यार्थी पुस्तकों को अपना सच्चा मित्र बना लें तो उनका भविष्य निश्चय ही उज्ज्वल, स्वर्णिम एवं गौरवशाली होगा।"

वरिष्ठ शिक्षक श्री बी.आर. पटेल एवं श्रीमती प्रीति अमूले ने हिन्दी पुस्तकों की अमर महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
विद्वान शिक्षक श्री विवेक पटेल ने हिन्दी भाषी अंचलों में हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं साहित्य-प्रेमी शिक्षक श्री अविनाश सिंह ने इस आयोजन को नवाचारपूर्ण एवं अनुकरणीय पहल बताया।

इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय परिवार के सम्मानित सदस्य – कार्यालय अधीक्षक श्री प्रशांत काप्टे, वरिष्ठ सचिवालय सहायक श्री सतीश शिंदे, पीजीटी जीवविज्ञान श्री अशोक कुमार, कला शिक्षक श्री के.एल. निखारे एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति द्वारा समारोह की भव्यता में चार चाँद लगा दिए।

इस प्रदर्शनी की सफलता में विद्यार्थियों का उत्साह, शिक्षकों का स्नेहमय मार्गदर्शन तथा साहित्य के प्रति उनका समर्पण विशेष रूप से सराहनीय रहा।
समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य महोदय ने सभी को हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं पठन-पाठन को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने का संदेश देकर समारोह को सार्थकता एवं गौरव प्रदान किया।

15
440 views