logo

पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी में रक्तदान शिविर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन हुआ


संवाददाता- कृष्णकांत श्रीवास्तव
---
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शाला, भौंरी (भोपाल) में रक्तदान शिविर एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजाबाबू सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

शिविर में हमीदिया हॉस्पिटल के सहयोग से 40 नव आरक्षकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, वहीं 326 महिला आरक्षकों ने स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक (कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं पीएसओ टू डीजीपी) डॉ. विनीत कपूर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि "रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोच्च आदर्श है। यह न केवल जरूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

0
66 views