logo

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर नगरनार में ‘स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत: सांसद महेश कश्यप

जगदलपुर l बस्तर जिले के नगरनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ नगरनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में महिला स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए यह पहल ग्रामीण अंचलों की महिलाओं और परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा जनता की सेवा और देश के विकास को ही अपना लक्ष्य बनाया है। उनके जन्मदिवस पर शुरू हुआ "स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार" अभियान का लाभ हमारी माताएं और बहनें ने लिया l

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, भाजपा नगरनार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सेठिया, उपाध्यक्ष सीमांचल दास, महामंत्री राजेश शर्मा, जनपद सदस्य अर्जुन सेठिया, सरपंच रैनू बघेल सहित पंचगण, स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

6
599 views