logo

UP में 16 IAS अधिकारियों का तबादला,

UP में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब हटाई गईं
उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. मंगलवार शाम 16 आईएएस अधिकारयों का तबादला कर दिया गया. लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं रोशन जैकब को हटा दिया. उनकी जगह विजय विश्वास पंत को नया कमिश्नर बनाया गया है. अभी तक विजय विश्वास पंत प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे.

3
171 views